{"_id":"697e082b16013b08c30e289f","slug":"the-same-tiger-team-emerged-victorious-in-the-kaffu-chauhan-open-cricket-tournament-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-117097-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: कफ्फू चौहान ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में सेम टाइगर टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: कफ्फू चौहान ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में सेम टाइगर टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबगांव (टिहरी)। उप्पू सिरांई में आयोजित वीर कफ्फू सिंह चौहान ओपन किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेम टाइगर टीम विजेता और उप्पू की टीम को उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को उप्पू सिरांई में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सेम टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्पू की टीम 95 रन पर ऑल आउट होकर 25 रनों से हार गई। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला और भाजपा नेता डॉ. प्रमोद उनियाल ने विजेता टीम को 31 हजार, चमचमाती ट्राफी और उपविजेता टीम को 11 हजार का नकद इनाम और ट्राॅफी भेंट की।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमोला ने कहा कि युवा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। साथ ही इसे कॅरियर के रूप में भी लेकर आगे बढ़ें। इस मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष पंकज बिष्ट, सेम टाईगर टीम के कप्तान राहुल राणा, ऋषभ राणा, आयुष राणा, राहुल रावत, दौलत रावत मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
शनिवार को उप्पू सिरांई में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सेम टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्पू की टीम 95 रन पर ऑल आउट होकर 25 रनों से हार गई। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला और भाजपा नेता डॉ. प्रमोद उनियाल ने विजेता टीम को 31 हजार, चमचमाती ट्राफी और उपविजेता टीम को 11 हजार का नकद इनाम और ट्राॅफी भेंट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमोला ने कहा कि युवा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। साथ ही इसे कॅरियर के रूप में भी लेकर आगे बढ़ें। इस मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष पंकज बिष्ट, सेम टाईगर टीम के कप्तान राहुल राणा, ऋषभ राणा, आयुष राणा, राहुल रावत, दौलत रावत मौजूद रहे। संवाद
