{"_id":"692c26ca962cdb55c9080034","slug":"bears-are-vandalizing-homes-and-killing-several-cattle-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116329-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: भालू घरों में कर रहा तोड़फोड़, कई मवेशी भी मारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: भालू घरों में कर रहा तोड़फोड़, कई मवेशी भी मारे
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 30 Nov 2025 04:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जखोल के ग्रामीण बाेले-सुपिन रेंज नैटवाड़ के क्षेत्राधिकारी मौके पर नहीं आ रहे
क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण और भालू से निजात दिलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरोला। मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में जंगली भालू की दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि दो माह से भालू रात में घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके साथ ही सेब के बगीचों, भंडार गृह और बागवानों के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। यही नहीं भालू कई मवेशियों को भी मार चुका है। कहा कि सुपिन रेंज नैटवाड़ के क्षेत्राधिकारी न तो मौके पर आ रहे हैं न ही फोन उठा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में वन मंत्री को पत्र भेजा।
देवक्यारा बुग्याल पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत ने वन मंत्री सुबोध उनियाल इस संबंध में ज्ञापन भेजा। बताया कि भालू ने जखोल गांव में लगभग 150 बागवानों के फलदार सेब के पेड़ को नष्ट किया है। जयप्रकाश, पालणु लाल, भरत सिंह, प्रताप सिंह, भगवान सिंह समेत कई ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर चुका है। कहा कि क्षेत्राधिकारी सुपिन रेंज नैटवाड़ को कई बार सूचना देने के बावजूद व न तो मौके पर पहुंचते हैं और कई बार तो फोन ही नहीं उठाते हैं। कहा कि विभाग की ओर से गांव में अभी तक स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं जिससे ग्रामीणों में भालू के हमले का भय बना हुआ है। उन्होंने सुपिन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का जल्द स्थानांतरण करने, क्षेत्र में सक्रिय अधिकारी नियुक्त करने और भालू से निजात दिलाने की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह वन विभाग के खिलाफ धरना देंगे।
Trending Videos
क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण और भालू से निजात दिलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरोला। मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में जंगली भालू की दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि दो माह से भालू रात में घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसके साथ ही सेब के बगीचों, भंडार गृह और बागवानों के मकानों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। यही नहीं भालू कई मवेशियों को भी मार चुका है। कहा कि सुपिन रेंज नैटवाड़ के क्षेत्राधिकारी न तो मौके पर आ रहे हैं न ही फोन उठा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में वन मंत्री को पत्र भेजा।
देवक्यारा बुग्याल पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत ने वन मंत्री सुबोध उनियाल इस संबंध में ज्ञापन भेजा। बताया कि भालू ने जखोल गांव में लगभग 150 बागवानों के फलदार सेब के पेड़ को नष्ट किया है। जयप्रकाश, पालणु लाल, भरत सिंह, प्रताप सिंह, भगवान सिंह समेत कई ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर चुका है। कहा कि क्षेत्राधिकारी सुपिन रेंज नैटवाड़ को कई बार सूचना देने के बावजूद व न तो मौके पर पहुंचते हैं और कई बार तो फोन ही नहीं उठाते हैं। कहा कि विभाग की ओर से गांव में अभी तक स्ट्रीट लाइटें भी नहीं लगाई गई हैं जिससे ग्रामीणों में भालू के हमले का भय बना हुआ है। उन्होंने सुपिन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का जल्द स्थानांतरण करने, क्षेत्र में सक्रिय अधिकारी नियुक्त करने और भालू से निजात दिलाने की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह वन विभाग के खिलाफ धरना देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन