{"_id":"692ae799270bb38ee8012171","slug":"forest-department-should-deploy-additional-staff-in-bear-affected-villages-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116319-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: भालू प्रभावित गांवों में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करे वन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: भालू प्रभावित गांवों में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करे वन विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 29 Nov 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। वन विभाग ने कोटबंगला में भटवाड़ी के भालू प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में ग्रामीणों ने भालू से अतिरिक्त सावधानियां बरतने की अपील की। वहीं भालू से परेशान लोगों ने अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने की मांग की।
शनिवार को वन चेतना केंद्र कोटबंगला में ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों के सामने भालू के हमलों की जानकारी दी। प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण भालुओं के जीवन चक्र प्रभाव पड़ा है। इसलिए भालू आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहा है।
भालुओें की दहशत वाले क्षेत्र में कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं। भालू से निजात दिलाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भालू प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने, भालू दिखने शोर मचाने, समूह के साथ यात्रा करने व रात के समय अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की।
वहीं, बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने भालू प्रभावित गांवों में फायर सीजन की तर्ज पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, रेंजर मुकेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
शनिवार को वन चेतना केंद्र कोटबंगला में ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग के अधिकारियों के सामने भालू के हमलों की जानकारी दी। प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण भालुओं के जीवन चक्र प्रभाव पड़ा है। इसलिए भालू आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भालुओें की दहशत वाले क्षेत्र में कर्मचारी लगातार गश्त कर रहे हैं। भालू से निजात दिलाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भालू प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने, भालू दिखने शोर मचाने, समूह के साथ यात्रा करने व रात के समय अकेले घर से बाहर न जाने की अपील की।
वहीं, बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने भालू प्रभावित गांवों में फायर सीजन की तर्ज पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, रेंजर मुकेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे। संवाद