Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Attacker in the morning, Rohini Acharya on back foot in the evening, turned back after sharing two pictures. S
{"_id":"68cd14e77a4ee4f2610e2c24","slug":"attacker-in-the-morning-rohini-acharya-on-back-foot-in-the-evening-turned-back-after-sharing-two-pictures-s-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rohini Acharya: सुबह हमलावर, शाम में बैकफुट पर रोहिणी आचार्य,दो तस्वीरें शेयर कर पलटीं |Sanjay Yadav","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohini Acharya: सुबह हमलावर, शाम में बैकफुट पर रोहिणी आचार्य,दो तस्वीरें शेयर कर पलटीं |Sanjay Yadav
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 19 Sep 2025 02:02 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य एक पोस्ट शेयर किया था। वह पोस्ट उनका नहीं बल्कि किसी और का था। उस पोस्ट के द्वारा रोहिणी के निशाने पर तेजस्वी के विश्वासी थे, जिसपर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी। इस पोस्ट पर रोहिणी भड़कीं। उस पोस्ट पर किसी ने पक्ष में तो किसी ने विपक्ष में कमेंट लिखा। स्थिति यह हो गई कि राजद को तेजस्वी यादव की तस्वीर शेयर करनी पड़ी। फिर शाम होते होते रोहिणी आचार्य को भी बैकफुट पर आना पड़ा। उन्होंने कुछ पंक्तियां लिखते हुए दो फोटो भी शेयर किया है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वंचितों व समाज के आखिरी पायदान पर खड़े वर्ग समूह को आगे लाना ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव के सामजिक आर्थिक न्याय के अभियान का मूल मकसद रहा है, इन तस्वीरों में समाज के इन्हीं तबके से आने वालों को आगे बैठे देखना सुखद अनुभूति है। सोशल मीडिया पर रोहिणी ने जब एक पोस्ट को शेयर किया, तो कई लोगों ने रोहिणी आचार्या और संजय यादव दोनों के पक्ष विपक्ष में जमकर लिखा। इस दौरान एक शख्स ने लिखा कि दीदी ये शेयर पोस्ट बिल्कुल सराहनीय नहीं है। आप ऐसा कैसे बोल सकती हैं।आगे एक शख्स ने लिखा है कि क्या मैडम जी इसी तरह पार्टी चलाइयेगा। इसी सोच के कारण आज 20 साल से सत्ता से दूर है। इस सामंती सोच से हटना पड़ेगा तभी सात मिलेगी। आगे एक शख्स ने लिखा है कि अब सांसद बन चुकी है सिंगापुर दीदी। एक शख्स ने लिखा है कि अरे गजब बेवकूफ है ये लड़की कुछ भी हो पर चुनाव तक रुकना चाहिए। इससे क्या मैसेज देना चाह रही है ये लड़की। लालू जी नाम हटा दो तुमको कोई पूछने वाला भी नहीं है, सिंगापुर बैठकर बिहार राजनीति कर रही हो। आगे और भी कई पोस्ट हैं जो लिखने लायक नहीं हैं। इन सारी प्रतिक्रियाओं का ही असर है कि रोहिणी आचार्य शाम होते होते वापस बैकफुट पर आ गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।