केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली उस वक्त हिल गए जब एक महिला ने मंच से ही भ्रष्टाचार की शिकायत कर दी। केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने महिला से पूछा कि आपका ई-श्रम कार्ड मुफ्त में बना है ना? इस पर महिला ने कहा कि इस कार्ड को बनवाने के लिए उन्हें 100 रुपये देने पड़े। महिला की बात सुनते ही रामेश्वर तेली चौंक गए और मंच पर मौजूद बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा से तत्काल जांच कराने के आदेश दिए।