Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
The battle is now in its final and decisive phase, says Prashant Kishor | Bihar Assembly Elections 2025
{"_id":"68e8ce7bf4eada900b06b9e5","slug":"the-battle-is-now-in-its-final-and-decisive-phase-says-prashant-kishor-bihar-assembly-elections-2025-2025-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prashant Kishor: लड़ाई अब अंतिम और निर्णायक चरण में है, बोले प्रशांत किशोर | Bihar Assembly Elections 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prashant Kishor: लड़ाई अब अंतिम और निर्णायक चरण में है, बोले प्रशांत किशोर | Bihar Assembly Elections 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 10 Oct 2025 02:44 PM IST
Link Copied
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए, एक बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए जन सुराज ने जो प्रयास शुरु किया है, वो लड़ाई अब अंतिम और निर्णायक चरण में है। हमने बिहार में लोगों से जो वादा किया था कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाएगा जो बिहार को सुधारने का काम करेंगे...जो भागीदारी की बात कही गई थी, उसके अनुरूप वो (जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार सूची)सूची है, उसमें सभी वर्ग के लोगों को भागीदारी दी गई है...टिकट उनको दिया गया है, जिन्होंने पिछले करीब 2 वर्षों में सबसे ज्यादा जन सुराज को आगे बढ़ाने में मेहनत की है..." प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने पहले 51 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने जातीय संतुलन का ध्यान रखते हुए अति पिछड़ा वर्ग से 17 (16 हिंदू और 1 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9 और अल्पसंख्यक वर्ग से 7 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा, वाल्मीकिनगर विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। पार्टी ने कहा कि यह सूची सामाजिक न्याय और भागीदारी के सिद्धांत पर आधारित है। जन सुराज ने दावा किया कि उसके उम्मीदवार समाज के हर तबके का प्रतिनिधित्व करते हैं और जनता के बीच से चुने गए हैं। आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। 6 और 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। और, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को सामने आ जाएगा। मतलब, अब चुनाव परिणाम आने में भी 36 दिन शेष ही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।