लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पैराओलंपिक में विश्व रिकॉर्ड के साथ भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले गांव खेवड़ा के लाडले सुमित आंतिल का सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वह दिल्ली से सोनीपत के सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम के बाहर पहुंचे। इसके बाद उनके स्वागत जुलूस को सेक्टर-4 से गांव खेवड़ा तक ले जाया गया। सेक्टर-4 स्टेडियम के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों ने सुमित का फूल और नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान हर तरफ सुमित आंतिल जिंदाबाद, भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए गए। ग्रामीण सेक्टर-4 से वाया बहालगढ़ होते हुए गांव तक सुमित का स्वागत जूलुस निकाला गया। गांव में पहुंचने पर शाम को डीपीएस खेवड़ा में सीएम मनोहर लाल ने सुमित आंतिल का स्वागत किया।