Hindi News
›
Video
›
Chandigarh
›
VIDEO : Fire broke out due to short circuit at 5 am in the morning, loss of lakhs of rupees in spa center and chicken restaurant
{"_id":"6744adca83d4855db8051578","slug":"video-fire-broke-out-due-to-short-circuit-at-5-am-in-the-morning-loss-of-lakhs-of-rupees-in-spa-center-and-chicken-restaurant","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : तड़के पांच बजे शार्ट सर्किट से लगी आग, स्पा सेंटर व चिकन रोस्टोरेंट में लाखों रुपये का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : तड़के पांच बजे शार्ट सर्किट से लगी आग, स्पा सेंटर व चिकन रोस्टोरेंट में लाखों रुपये का नुकसान
चंडीगढ़ के सेक्टर-आठ स्थित दो शोरूमों में सोमवार तड़के करीब पांच बजे आग लग गई। सूचना पाते ही फायरबिग्रेड की एक के बाद एक करके चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एक स्पा सेंटर और चिकन वंडर लैंड रेस्टोरेंट में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। घटनास्थल पर पहुंची सेक्टर-तीन थाना पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण शार्ट सर्किट सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक तड़के करीब पांच बजे सेक्टर-आठ में एससीओ नंबर 122-123 में स्थित गोल्डन लीफ स्पा सेंटर में अचानक से आग लगी। यहां से आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि वह फैलती हुई अपने साइड में स्थित चिकन वंडर लैंड तक जा पहुंची। इसके बाद इन दोनों शोरूमों में से धुआं निकलते देख सिक्योरिटी गार्ड व अन्य राहगीरों ने फायरबिग्रेड को इसकी सूचना दी। करीब 5.16 मिनट पर फायरबिग्रेड कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली और कुछ मिनटों बाद ही दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन दोनों शोरूमों में आग इतनी अधिक फैल चुकी थी कि फायरबिग्रेड की दो अन्य गाड़ियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझानी शुरू कर दी। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग बुझाई। इसके बाद सेक्टर-तीन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी। सूचना पाने के कुछ देर बाद ही इन दोनों शोरूमों के संचालक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों संचालकों के अलावा यहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही सामने आया है। दोनों शोरूमों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।