Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Two people returning home from the farm on a bike died in a road accident in Bhiwani
{"_id":"67444ce2e9853f780e052231","slug":"video-two-people-returning-home-from-the-farm-on-a-bike-died-in-a-road-accident-in-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी में खेत से बाइक पर घर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी में खेत से बाइक पर घर लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत
भिवानी में पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र से ढाणा नरसान की तरफ जाने वाले बाईपास चौक पर पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि बचाव करने आया युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की जानकारी सदर पुलिस को दी गई। पुलिस ने सोमवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया वहीं पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।
ढाणा नरसान निवासी 40 वर्षीय नरेश कुमार और गांव प्रेमनगर निवासी 45 वर्षीय बीर सिंह बाइक पर बैठकर रविवार देर शाम करीब आठ बजे खेत से घर लौट रहे थे। जब वे पीपलीवाली जोहड़ी से ढाणा नरसान बाईपास चौक के समीप पहुंचे तो गांव हालुवास की तरफ से एक पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिस समय ये हादसा हुआ वहां एक युवक भी मौजूद था, जो बचाव करता इससे पहले वह भी इस हादसे की चपेट में आ गया। जिसे भी उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद नरेश व बीर सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि नवीन का उपचार चल रहा है। सदर पुलिस थाना के जांच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि शवों का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर पिकअप गाड़ी चालक पर केस दर्ज हुआ है।
नरेश के बड़े भाई की पत्नी से किया था करेपा, दो बच्चों का था पिता
पुलिस के जांच अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि ढाणा नरसान निवासी नरेश के बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके बड़े भाई की पत्नी के साथ नरेश का करेपा यानी दूसरी शादी कर दी थी। इसके बाद उसे दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। खेतीबाड़ी कर नरेश परिवार का गुजर बसर करता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।