{"_id":"674454d74307ef7a740a7750","slug":"video-shahajahapara-ma-gathha-ka-brata-ka-macana-nataka-thakha-ltapata-hae-tharashaka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में 'गधे की बरात' का मंचन, नाटक देख लोटपोट हुए दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में 'गधे की बरात' का मंचन, नाटक देख लोटपोट हुए दर्शक
शाहजहांपुर में नंदिनी जनकल्याण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित नंदिनी कला केंद्र की ओर से गांधी भवन प्रेक्षागृह में रविवार को कर्मयोगी का सम्मान समारोह और नाटक गधे की बरात का मंचन किया गया। इस दौरान समाजसेवी अर्पण श्रीवास्तव, व्यापारी सुबोध शक्ति, राजनीतिज्ञ रामबरन सिंह चंदेल और रंगकर्मी शिवा सक्सेना व प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया। इसके बाद कलाकारों ने अपने मंचन से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया।
हरिभाई वडगांवकर लिखित व राजेश गुप्ता पंछी द्वारा निर्देशित इस नाटक में दिखाया गया कि चित्रसेन नाम के गंधर्व को इंद्रदेव द्वारा धरती पर गधा बनने का श्राप दे दिया जाता है। जो कल्लू के घर में आ जाता है और राजकुमारी सत्यवती की शर्त के अनुसार बीड़ा कल्लू से उठवाता है। कल्लू अपनी किस्मत बदलती देख बीड़ा उठा लेता है, लेकिन विवाह के समय गधा श्राप से मुक्त हो जाता है और कल्लू व गंगी को पहचानने से इंकार कर देता है। कल्लू समझ जाता है कि महल रूपी हवा कितनी विष भरी है, जो गधे रूपी इंसान को भी बदल सकती है। इस तरह नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि धनसंपदा आने पर मनुष्य बदल जाता है। नाटक के दौरान कलाकारों के हाव-भाव देख व संवादों को सुनकर दर्शक खुद को हंसने से रोक नहीं पाए। इससे पहले मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि सर्वेश चंद्र मिश्रा व मधुरेश गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नाटक में प्रमुख किरदार राजेश गुप्ता पंछी, प्रियंका रंजन, प्रियांशु शर्मा, जयदीप, आनंद साहू चित्र सेन, आर्यन मिश्रा, नईम खां, सृष्टि राठौर, नंदिनी श्रीवास्तव, मानवी श्रीवास्तव, विक्रम श्रीवास्तव टिकैत, फरीद अहमद ने निभाए। प्रकाश व्यवस्था करन कुमार, संगीत शादान, रूपसज्जा आयुष यादव, मंच वसीम और संचालन इंदु अजनबी का रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।