Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
if there is no helmet then there is no petrol people are returning without petrol decision taken due to increasing accidents in Balod
{"_id":"686b9b0ae3724b0f420cb7e5","slug":"video-if-there-is-no-helmet-then-there-is-no-petrol-people-are-returning-without-petrol-decision-taken-due-to-increasing-accidents-in-balod-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, बिना पेट्रोल लौट रहे लोग, बढ़ते हादसे को लेकर लिया निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, बिना पेट्रोल लौट रहे लोग, बढ़ते हादसे को लेकर लिया निर्णय
बालोद ब्यूरो
Updated Mon, 07 Jul 2025 03:31 PM IST
Link Copied
बालोद जिले में अब बिना हेमलेट पेट्रोल नहीं मिलेगा यह नियम पूरी कड़ाई से सभी पेट्रोल पंपों में लागू किया गया है दरअसल बालोद जिले में हादसों की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बैठक लेकर यह निर्णय लिया गया है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए ये एक प्रभावशाली कदम है लोग अब हेलमेट को अपना रहे हैं उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग इसका पालन करें।
जिला प्रशासन के जारी आदेश के बाद से जिले में लोग अब बिना हेमलेट घरों से नहीं निकल रहे हैं क्यों कि पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ही नहीं दे रहे हैं, हालांकि शुरुआत में विवाद की स्थिति निर्मित हुई लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने लगी है कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने बताया कि हमने दर्ज किया है कि बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है इसे देखते हुए जो भी जरूरी उपाय है उसे किया जा रहा है।
कानून विषयों पर कलेक्टर ने की बैठक
आपको बता दें कि बैठक में कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी एवं पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई के अलावा बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल सीट सवारी करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को उनके पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल खरीदने के लिए आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने संबंधी निर्देश जारी करने को कहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।