मोहर्रम जुलूस के दौरान अलवर शहर के कर्बला मैदान के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के साथ-साथ बदमाशों ने पुलिसकर्मी की निजी कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मी की पहचान ट्रैफिक विभाग के प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। घायल पुलिसकर्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:
कॉल फॉरवर्डिंग से साइबर ठगी, राजस्थान पुलिस की चेतावनी, लोग अलर्ट रहें
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ताज़िए कर्बला में दफनाने के लिए ले जाए जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार अपनी निजी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे। जुलूस में शामिल कुछ युवकों ने उनकी कार को घेर लिया, तोड़फोड़ की। विरोध करने पर युवकों ने प्रदीप को बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की। जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें:
सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार, पूर्व सीएम गहलोत के भाई के पोते की मौत, तीन घायल; ऐसे हुआ हादसा
डिप्टी एसपी (शहर) अंगद शर्मा ने बताया कि यह घटना शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की है। घायल पुलिसकर्मी प्रदीप का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मामला गंभीर है, इसलिए उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।