{"_id":"686a62c639c74e24b004ce82","slug":"video-video-gonda-sharab-ka-nasha-ma-marapata-ma-yavaka-ka-mata-patana-na-lgaya-hataya-ka-aarapa-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Gonda: शराब के नशे में मारपीट में युवक की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Gonda: शराब के नशे में मारपीट में युवक की मौत, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
शराब के नशे में मारपीट के बाद शनिवार रात करनैलगंज के भुलियापुर निवासी मुकेश कुमार (24) की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी के आरोपों के आधार पर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। पत्नी का आरोप है कि मुकेश की पीट-पीटकर हत्या की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अत्यधिक शराब के नशे में गिरने से मौत हुई है।
भुलियापुर निवासी मुकेश अपनी मां शिवदेवी और पत्नी ममता समेत परिजनों के साथ रहते थे। शनिवार शाम को मारपीट के बाद मुकेश की हालत गंभीर देखकर चौकीदार बृज कुमार ने करनैलगंज कोतवाली पुलिस को सूचना दी। चौकीदार ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद मुकेश को गंभीर हालत में पड़ा देखकर सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस मुकेश को इलाज के लिए करनैलगंज सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर शव को कब्जे में लिया गया। पत्नी की ओर से हत्या की बात कही गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्टया अत्यधिक शराब के नशे में होने से लड़खड़ाकर गिरने से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में मां शिवदेवी ने भंभुआ पुलिस चौकी पहुंचकर बेटे मुकेश कुमार की शिकायत की थी। हालांक, पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। कुछ देर बाद मुकेश की ही मौत हो गई।
तीन भाईयों में सबसे बड़े थे मुकेश
मुकेश अपने तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी ममता, भाई बृजेश, लवकुश के साथ ही बहनें विनीता और प्रियंका हैं। परिजनों के मुताबिक, शराब के नशे में अक्सर परिजनों से विवाद करते थे। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की गई है। वहीं पत्नी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।