{"_id":"686a5e85ff7550d24c096e72","slug":"video-dm-said-those-who-spoil-atmosphere-will-not-be-spared-under-any-circumstances-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"डीएम ने कहा- माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डीएम ने कहा- माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, VIDEO
मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं परंपरागत ढंग से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने शनिवार की देर शाम अलीनगर, मुगलसराय बाजार एवं पड़ाव क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत नगर अलीनगर से हुई, जो मुगलसराय के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और मोहल्लों से होकर गुजरा। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की कि मुहर्रम जैसे पर्व को आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं, जैसा कि वर्षों से परंपरा रही है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास बनाए रखना और यह संदेश देना है कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी से आग्रह है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाएं और अफवाहों से बचें। वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहाँ दंडाधिकारियों की निगरानी में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भ्रामक या भड़काऊ सामग्री न फैल सके। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी शंका की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करे। फ्लैग मार्च में विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में जवान शामिल रहे। मुहर्रम के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूर्णतः सजग और सक्रिय है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।