दमोह जिले की पथरिया थाना पुलिस ने खंभों से बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के छह सदस्यों को सागर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 8 लाख रुपए का बिजली तार जब्त किया गया है। मामले की रोचक बात यह है कि गिरोह का मुख्य सरगना पप्पू चढ़ार बिजली विभाग का पुराना कर्मचारी है और दोनों हाथों से दिव्यांग है। फिर भी वह खंभे पर चढ़कर बिजली के तार की चोरी कर लेता है। आरोपियों से जो सामग्री बरामद हुई है इसमें एल्यूमीनियम के तार, खंभे, एंगल और एक ऑटो शामिल है।
ये भी पढ़ें- हरदुआ गांव में युवक पर बाघ ने किया हमला, जंगल में गया था भैंस ढूंढने
पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया 26 अक्टूबर 2024 को सतानंद यादव निवासी वैशाली नगर दमोह ने थाना पथरिया में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह सोनेलाल राय निवासी जबलपुर नाका दमोह, नवीन चौरसिया निवासी पुराना थाना दमोह और प्रमोद पटैल निवासी सागर नाका दमोह ने भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद पांच जुलाई को छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में संतोष गौड़ निवासी गौर नगर मकरोनिया, पप्पू चढ़ार निवासी चन्द्रशेखर वार्ड सागर, गोविंद आदिवासी निवासी तिली स्कूल के पास मोतीनगर, अरमान उर्फ पुनीत कटारे निवासी पगारा थाना केन्ट सागर, संकल्प जैन निवासी चन्द्रशेखर वार्ड मोतानगर और पुष्पेन्द्र साहू निवासी भूतेश्वर फाटक मोतीनगर का नाम शामिल है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर सात साल तक किया दुष्कर्म, युवती ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी गिरफ्तार
बेगी ने बताया कि गिरोह का सरगना पप्पू चढ़ार है। यह करीब 13 साल पहले बिजली विभाग का कर्मचारी था। एक घटना में इसके दोनों हाथ कट गए। उसके बाद यह बिजली के तार चुराने का काम करने लगा। हाथों से दिव्यांग होने के बाद भी वह खंभे पर चढ़ जाता और लाइन में फाल्ट कर अपने साथियों के साथ तार चुरा लेता था।