{"_id":"686ab288288ea00a2a0acb6b","slug":"video-residents-protest-against-40-maintenance-fee-hike-at-la-residencia-society-in-greno-west-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"ग्रेनो वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में 40% मेंटेनेंस शुल्क वृद्धि का निवासियों ने किया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्रेनो वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में 40% मेंटेनेंस शुल्क वृद्धि का निवासियों ने किया विरोध
नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 10:59 PM IST
ग्रेनो वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में 40% मेंटेनेंस शुल्क वृद्धि का निवासियों ने किया विरोध
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में रविवार को निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क में 40 फीसदी वृद्धि का विरोध किया। बिल्डर ने शुल्क 1.5 रुपये से बढ़ाकर 2.10 रुपये प्रति वर्ग फीट किया है। निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल और पर्याप्त हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं नहीं हैं, फिर भी शुल्क बढ़ाया गया। करीब 1500 परिवारों वाली सोसाइटी में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। निवासियों ने मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की और शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की। निवासी पवन सिंह ने कहा कि अधूरी सुविधाओं के बीच शुल्क वृद्धि स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, हिमांशु, विकास शर्मा, राजकुमार, उपेंद्र, सचिन श्रीवास्तव, सौरभ, मंजू, रत्ना सिंह, नवीन गोविल, शरद शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे। ला रेजिडेंसिया के निदेशक कुलभूषण बजाज ने बताया कि छह वर्षों से मेंटेनेंस शुल्क 1.5 रुपये प्रति वर्ग फीट था, जो बेहतर सुविधाओं के लिए अपर्याप्त है। प्रबंधन को प्रति माह 20-25 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है और निवासियों पर 4-5 करोड़ रुपये का मेंटेनेंस बकाया है। सुविधाओं की निरंतरता के लिए शुल्क बढ़ाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।