{"_id":"69083c48429d1c59ec063afd","slug":"video-bhatapara-students-of-modern-english-school-won-gold-and-silver-medals-in-state-level-karate-competition-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा सातवीं की छात्रा वालिया साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, वहीं कक्षा आठवीं के छात्र श्रेयांश जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया। विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें अंग्रेजी कविता, रंगोली, कबड्डी और रस्सीकूद प्रतियोगिता प्रमुख रहीं।
कविता प्रतियोगिता:
कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों ने फल, पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ, हेल्दी फूड बनाम जंक फूड, ट्रैफिक नियम और दीपावली जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं।
कक्षा नर्सरी: प्रथम – हिना साहू, द्वितीय – खुशिका यदु, तृतीय – वोमेश देवांगन; सांत्वना – पार्थ शुक्ला, अमायरा फातिमा।
एलकेजी: प्रथम – ईशा कुशवाहा, द्वितीय – रेयांश कौशल साहू, तृतीय – लीना जायसवाल; सांत्वना – प्रियांक साहू, नव्यांश चेलक, ऋषभ साहू।
यूकेजी: प्रथम – प्रीशा सोनी, द्वितीय – आदीशा सिंह, तृतीय – सात्विका शर्मा; सांत्वना – शिवन्या गुप्ता।
कक्षा पहली-दूसरी: प्रथम – गुंजन वर्मा (फैंटास्टिक सदन), द्वितीय – अंबिका चक्रवर्ती, तृतीय – तृप्ति साहू, जय सोनकर (ब्रिलिएंट सदन); सांत्वना – हिमेश कंवर (ब्रिलिएंट), दिव्यांशी साहू (फैंटास्टिक), हर्ष कोसले (जीनियस), सुनिधि साहू व सामर्थ शर्मा (मार्बल्स)।
रंगोली प्रतियोगिता:
रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया।
कक्षा 3 से 5: प्रथम – अवनी कश्यप (जीनियस), द्वितीय – चित्रा साहू, महक यादव (ब्रिलिएंट); सांत्वना – इशिता देवांगन (फैंटास्टिक), मनीशा साहू (जीनियस), पूनम साहू, तनु भानुशाली (मार्वलस)।
कक्षा 6 से 8: प्रथम – प्राची साव (मार्बल्स), द्वितीय – रिया दुबे (फैंटास्टिक), तृतीय – मान्या साहू (जीनियस), काव्या देवांगन (फैंटास्टिक); सांत्वना – सेजल साहू (फैंटास्टिक), स्मृति यदु (मार्बल्स), गौरव वर्मा, अनन्या गुप्ता (ब्रिलिएंट)।
कबड्डी प्रतियोगिता:
कबड्डी में मार्वलस सदन विजेता तथा फैंटास्टिक सदन उपविजेता रहा।
बेस्ट राइडर – मनीष पाल (मार्वलस),
बेस्ट डिफेंडर – अमन यदु (फैंटास्टिक)।
रस्सीकूद प्रतियोगिता:
कक्षा 3 से 5 की छात्राओं में प्रथम – नंदिनी कुमारी (मार्वलस), द्वितीय – गुंजन ध्रुव (फैंटास्टिक)।
प्राचार्य प्रीति ताम्हणे ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।