{"_id":"695fdfc0d3aa8a41970adb0b","slug":"video-union-minister-of-state-tokhan-sahu-described-vb-g-ram-g-scheme-as-strong-foundation-for-rural-development-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने VB-G RAM G योजना को बताया ग्रामीण विकास का मजबूत आधार, कांग्रेस पर तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने VB-G RAM G योजना को बताया ग्रामीण विकास का मजबूत आधार, कांग्रेस पर तंज
बिलासपुर में सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने आज बिलासपुर में वीबी जी राम जी योजना को लेकर पत्रकारों से बात की। केंद्रीय मंत्री के साथ विभाग ने इस दौरान वीबी जी राम जी योजना का विस्तृत ब्यौरा पेश किया और बताया कि, किस तरह वीबी जी राम जी योजना ग्रामीण विकास का समग्र आधार बनेगा। सरकार ने योजना में पुराने तमाम विसंगतियों को सुधार कर योजना का नया मसौदा तैयार किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, वीबी जी राम जी ग्रामीण विकास की व्यापक योजना है। गांव का विकास ही राष्ट्र का विकास है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। सारी कमियों को दूर करते हुए नई योजना के माध्यम से जी राम जी लेकर आए हैं। इसमें ग्रामीण विकास की सारी बातें हैं। आने वाले 5 साल में इसका फायदा दिखेगा। गांव को इसका सीधा लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस के उन आरोपों पर भी पलटवार किया, जिसमें योजना से गांधी के नाम को हटाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने केवल गांधी के नाम का दुरुपयोग किया है। राम के नाम से शुरू से कांग्रेसियों को दिक्कत है। वे राम को स्वीकार नहीं करते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।