{"_id":"695e55d804c4a9becf048b2c","slug":"video-bilaspur-civil-line-police-conducted-a-checking-drive-at-spa-centers-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चलाया चेकिंग अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चलाया चेकिंग अभियान
बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ये कार्रवाई क्षेत्र में अवैध और अनियमित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।इस अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर संचालित स्पा सेंटरों की जांच की। पुलिस टीम द्वारा एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो मॉल के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) की बारीकी से चेकिंग की गई। जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में नियमों के उल्लंघन और अनियमित गतिविधियां पाई गईं पुलिस ने अनियमितताओं के आधार पर संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अविनाश लहरे (33 वर्ष), ऋषभ सारथी (20 वर्ष), मोहम्मद मोइन खान (33 वर्ष), मनीष जोशी (28 वर्ष) और अमन सेन (23 वर्ष) को अनावेदक बनाया गया है। इस कार्रवाई से स्पा संचालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।