{"_id":"695e01939030d0bdd904bc72","slug":"kannauj-ankit-and-shiva-ran-away-in-the-morning-not-at-night-new-revelation-from-cctv-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kannauj: रात नहीं, सुबह भागे थे अंकित-शिवा...CCTV से नया खुलासा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj: रात नहीं, सुबह भागे थे अंकित-शिवा...CCTV से नया खुलासा!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 07 Jan 2026 12:17 PM IST
Link Copied
कन्नौज जिला कारागार से दो विचाराधीन बंदियों के फरार होने के मामले में अहम नया तथ्य सामने आया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों बंदी रविवार रात नहीं, बल्कि सोमवार सुबह जेल की दीवार फांदकर भागे थे। जेल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों बंदी सोमवार सुबह 9:22 बजे तक जेल परिसर में मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
जेल रिकॉर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह 9:35 बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिससे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। आशंका है कि बंदियों को इस बात की जानकारी थी कि कैमरे इन्वर्टर से जुड़े नहीं हैं और इसी तकनीकी खामी का फायदा उठाकर वे फरार हो गए।
सबसे बड़ी लापरवाही उस वक्त सामने आई जब सुबह 10 बजे पहली गिनती में दो बंदी कम होने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद करीब 10:15 बजे कृषि कार्य के लिए 20 बंदियों को ले जाते समय दो बंदी कम पाए गए, तब जाकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फरार बंदियों की पहचान शिवा उर्फ डिंपी (बैरक नंबर-8) और अंकित (बैरक नंबर-10) के रूप में हुई है। जेल सूत्रों के मुताबिक, अंकित पहले कैंपस क्षेत्र में पहुंचा और फिर शिवा को साथ लेकर जेल की दीवार पार की। दोनों ने कंबलों को फाड़कर रस्सी बनाई थी या पहले से तैयार रस्सी का इस्तेमाल किया, इसकी जांच की जा रही है। जिस स्थान से फरारी हुई, वहां शिवा को रविवार को कृषि कार्य में लगाया गया था, जिससे उसने सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को भांप लिया था। फरारी के वक्त घना कोहरा भी था, जिससे निगरानी प्रभावित हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने जेलर, डिप्टी जेलर समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकंद की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। उनका कार्यकाल पहले भी विवादों से जुड़ा रहा है। जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है, जबकि जांच अधिकारी और कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी प्रदीप गुप्ता ने भी जेल प्रशासन की लापरवाही मानी है।
कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि फरार बंदियों अंकित और शिवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है।
वहीं, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकंद ने सफाई देते हुए कहा कि बिजली कटौती के कारण कैमरे बंद थे और बंदी 9:22 बजे तक सीसीटीवी में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोपों में पूर्व में उन्हें जांच के बाद क्लीन चिट मिल चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।