मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। वहीं, प्रदेश के खंडवा में भी इस ठंडी में शीतलहर के चलते ठिठुरते हुए स्कूली विद्यार्थियों को सुबह-सुबह स्कूल जाते देखा जा रहा था, जिससे उनके बीमार होने की आशंका थी। इसी बीच जिले में लगातार गिरते हुए तापमान को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल का समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं। उसके पहले गणतंत्र दिवस और सूर्य नमस्कार जैसे आयोजन भी होने हैं। इस वजह से स्कूली विद्यार्थियों के पढ़ाई के दिन वैसे ही कम हो जाएंगे। इसीलिए इन दिनों में किसी भी तरह की छुट्टी घोषित नहीं की गई है, केवल स्कूलों का समय बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है।
इधर, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि इन दिनों जारी शीत लहर को ध्यान में रखते हुए अब कोई भी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय प्रातः 10 बजे से पूर्व नहीं लगेगा। यह आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा और इसे न मानने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, कोहरे-शीतलहर से ठिठुरन, भोपाल में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
इधर, जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को लेकर जिला मौसम ईकाई के मौसम वैज्ञानिक सौरभ गुप्ता का कहना है कि इन दिनों खंडवा जिले में लगातार शीत लहर की सक्रियता बढ़ने से अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस की रेंज में आ चुका है। अगले 15 जनवरी तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। साथ ही सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने के कारण आवागमन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उनके अनुसार फिलहाल मावठा (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) या पाले जैसी किसी बात की संभावना नहीं है।