{"_id":"695dff4fc71c1377ba0d0288","slug":"video-district-and-sessions-judge-honored-those-who-performed-well-in-the-anti-drug-awareness-and-prevention-campaign-in-jhajjar-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में एंट्री ड्रग अवेयरनेस एंड प्रीवेंटेशन अभियान में अच्छा काम करने वालों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में एंट्री ड्रग अवेयरनेस एंड प्रीवेंटेशन अभियान में अच्छा काम करने वालों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया सम्मानित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के एडीआर सेंटर में एंट्री ड्रग अवेयरनेस एंड प्रीवेंटेशन अभियान के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विदित रहे कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से 6 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता एवं रोकथाम हेतु एक अभियान चलाया गया।
31 दिन तक चले इस अभियान ने 34 से ज्यादा जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम किए। यह कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में अलग अलग तरीकों से लोगों को नशा, नशीली दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा रैली, डिबेट डिक्मेलेशन, नुक्कड़ नाटक, हैल्थ कैंप और काउंसिलिंग के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाने में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी,वैश्य कालेज बहादुरगढ़, एमडीडी आफ इंडिया ने जीओ और साध एनजीओ का सहयोग रहा।
इस अभियान के संपन्न होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन एमडीडी आफ इंडिया संस्था से मनोज कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विशाल ने कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता एवं उनकी रोकथाम आज के समय की आवश्यकता है। नशीली दवाओं के दुष्परिणामों को आम जन तक पहुंचाना बहुत जरूरी है, तभी हमारा जिला नशा मुक्त बनेगा।
मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने कहा कि सभी विभागों की एकजुटता से ही विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर रोक लग सकती है, इसलिए सभी विभागों का एकजुटता से कार्य करना जरूरी है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रतिंदर, कर्मजीत छिल्लर, मनोज कुमार, संदीप जांगड़ा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।