{"_id":"692fdfd56a2548655404054d","slug":"video-durg-bulldozer-action-at-house-of-main-accused-in-firing-incident-and-illegal-construction-demolished-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: गोलीकांड के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त; भारी पुलिस बल तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: गोलीकांड के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त; भारी पुलिस बल तैनात
भिलाई में नगर निगम ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी शातिर बदमाश और शूटर करण साव के घर पर बुलडोजर चलाया गया।भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम सुबह से जेल में बंद गोलीकांड के आरोपी के छावनी शारदा पार संजय टेंट हाउस के पास घर पहुंची। जहां निगम ने आरोपी करण साव के द्वारा अवैध तरीके अतिरिक्त निर्माण किया गया था जिसे निगम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर में 14 नवंबर की देर शाम अज्ञात आरोपियों के द्वारा बर्थडे इवेंट मैनेजमेंट का कार्यक्रम करने के नाम पर प्रार्थी विकास प्रजापति को कॉल करने बुलाया गया जहां मोटर साइकिल में दो युवक सवार होकर आए और विकास प्रजापति पर पिस्टल से फायरिंग कर दिए इस फायरिंग में विकास के कान के पास से गोली गुजरी। पुलिस ने गोलीकांड के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।। इस मामले में मुख्य आरोपी करण साव के साथ हत्या की योजना बनाने वाले उसका छोटा भाई ऋषभ साव,बड़े पापा संजय साव,विनय साव,चाचा संतोष साव और उसका दोस्त सुमित शाह सहित दो शूटरों इस गोलीकांड में शामिल थे। मुख्य आरोपी करण साव ने पुलिस को बताया था कि दिसंबर 2024 में शिवम साव की हत्या 5 आरोपियों ने मिलकर किया था।इसी का बदला लेने के मृतक शिवम के चचेरे भाई करण साव ने बिहार से अपने रिश्तेदार को बुलाकर विकास की हत्या की योजना बनाई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।