{"_id":"684e7753b0998ec7bc099e0e","slug":"video-police-raid-at-surya-mall-spa-centres-in-durg-13-people-taken-into-custody-and-being-questioned-2025-06-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"दुर्ग में सूर्या मॉल के स्पा सेंटर्स में पुलिस की छापेमारी, 13 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग में सूर्या मॉल के स्पा सेंटर्स में पुलिस की छापेमारी, 13 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
दुर्ग भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित स्पा सेंटर्स में पुलिस ने एक साथ शनिवार को देर रात छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई स्पा सेंटर्स में संदिग्ध सामग्री बरामद हुए है। पुलिस ने 13 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में भिलाई के नेहरू नगर स्थित सूर्या मॉल में एक साथ 8 स्पा सेंटर्स पर छापेमारी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।पुलिस ने 3 स्पा सेंटर्स में दबिश के दौरान अनैतिक गतिविधियां चल रही थी।पुलिस ने स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती और महिलाओं समेत पुरुष ग्राहक को पकड़कर स्मृति नगर चौकी में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूर्या मॉल स्थित 8 स्पा सेंटर्स में एक साथ छापामार कार्यवाही की गई जिसमे 3 स्पा सेंटर्स में स्पा सेंटर को आड़ में अनैतिक गतिविधि करते मिले।जहां से पुलिस ने 10 महिलाएं और 3 पुरुष ग्राहक को हिरासत में लिया है।वही 5 स्पा सेंटर्स में पुलिस को कुछ नही मिला।आपको बता दे कि सूर्या मॉल में कुछ दिनो पूर्व एक स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट की सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई थी जहां से पुलिस ने स्पा संचालिका और 4 पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।