{"_id":"67b45c96ea395ac2100ec1d5","slug":"video-pradeep-kumar-was-congress-candidate-from-gpm-made-serious-allegations-against-party-leaders","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप कुमार का पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप, सुनिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप कुमार का पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप, सुनिए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में गौरेला नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप कुमार सोनी उर्फ (डब्लू) ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए है।उन्हें कांग्रेस ने डमी कैंडिडेट के रूप में चुनाव मैदान में खड़ा किया था और न तो प्रचार प्रसार में भी कोई मदद नही की और तो और पार्टी की ओर से मिलने वाले चुनावी फंड की राशि भी उन्हें नही दी गई। हालांकि मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का कहना है पार्टी के द्वारा किसी भी प्रत्याशी को कोई भी चुनावी फंड नही उपलब्ध करवाया गया है और पार्षद प्रत्याशी का आरोप निराधार है।
नगरीय निकाय चुनाव में गौरेला नगर पालिका परिषद से वार्ड क्रमांक 7 के लिए पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े प्रदीप सोनी उर्फ डब्लू सोनी चुनाव हार गए है और इस हार की वजह वे कांग्रेस पार्टी के द्वारा चुनाव के दौरान जो प्रचार प्रसार के लिए मिलने वाली राशि नही मिलने के कारण सही तरीके से उन्हें फंड उपलब्ध नही कराया जा सका जिसकी वजह से उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। प्रदीप सोनी का कहना है मुझे डमी कैंडिडेट के तौर पर खड़ा किया गया जिससे मेरा चुनाव प्रचार भी नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के जरिए प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने और चुनाव प्रचार के लिए फंड के रूप में ₹15,000 दिए जाने थे पर कुछ वार्डों में प्रत्याशियों को यह राशि संगठन की ओर से उपलब्ध नही कराई गई जिसकी वजह से उनकी चुनाव में हार हो गई।
वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव से बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि कोई भी राशि पार्टी की ओर से नहीं आई है। जबकि उनका कहना था कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर उन्होंने भी झूठा आरोप लगाने की बात कह दी। हालांकि पार्षद प्रत्याशी प्रदीप सोनी के आरोपो को जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी पार्षद प्रत्याशी को कोई भी चुनावी फंड नही दिया गया है तो उत्तम वासुदेव ने यह भी साद किया है कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नजदीकी कुछ पार्षद प्रत्याशियों को उन्होंने जरूर निजी रूप से आर्थिक सहयोग किया है। प्रदीप सोनी उर्फ डब्लू का आरोप निराधार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।