{"_id":"687b576f20ce423c68017d2c","slug":"video-the-contract-company-built-a-temporary-road-by-filling-hundreds-of-trolleys-of-soil-in-the-fields-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"ठेका कंपनी ने खेतों में सैकड़ो ट्राली मिट्टी पाट कर बनाई अस्थाई सड़क, किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठेका कंपनी ने खेतों में सैकड़ो ट्राली मिट्टी पाट कर बनाई अस्थाई सड़क, किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में रतनपुर से केंदा ,पेंड्रा अमरकंटक होते हुए मध्यप्रदेश के डिंडोरी जबलपुर तक जाने वाला नेशनल हाईवे 45 में निर्माणाधीन सड़क में डायवर्सन रोड में ठेका कंपनी ने 2 साल से किसानों के खेतों में सैकड़ो ट्राली मिट्टी पाट कर अस्थाई सड़क बनाई है, मिट्टी की वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं और उनका लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है वही अस्थाई सड़क की वजह से नेशनल हाईवे उस भूमि का अधिग्रहण नहीं कर रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुआवजा की पात्रता भी नहीं है ऐसे में किसान परेशान है और शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बिलासपुर रतनपुर से केंदा कारीआम केंवची होते हुए मध्यप्रदेश के अमरकंटक डिंडोरी जबलपुर नेशनल हाईवे को जोड़ने के लिए बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क में मुआवजे को लेकर किसान परेशान है, वैसे तो नियमतः सड़क निर्माण के पूर्व भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा वितरण हो जाना चाहिए पर लेट लतीफी और एवं मार्किंग में गड़बड़ी की वजह से भूस्वामी परेशान हो रहे हैं पेंड्रारोड अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले NH 45 से गुजरने वाली सड़क में कई जगह बड़े-बड़े पुल पुलिया का निर्माण चल रहा है कई जगह तो सिर्फ गड्ढा खोदकर बेस्ट डालकर छोड़ दिया गया है ऐसे में यह तय है कि इन पुल पुलिया के निर्माण में एक दो वर्ष बड़े आराम से लग जाएंगे ऐसे में इन सड़कों को चालू रखने के लिए जगह-जगह डायवर्सन किया गया है एवं डायवर्सन के लिए किसने की जमीन पर सैकड़ो हाईवे मिट्टी पाटकर अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है ताकि बड़े वाहन भी बिना किसी परेशानी के आसानी से निकल सके, पर किसानों के इस भूमि का नेशनल हाईवे या शासन की ओर से अधिग्रहण नहीं किया गया है। जिसकी वजह से भू स्वामी किसान लगातार परेशान हो रहे हैं, दरअसल पिछले 2 वर्षों से नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य जारी है एवं इस समय अस्थाई सड़क भी बनाई गई, अस्थाई सड़कों की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमा हो रहा है डायवर्सन सड़कों में लाई गई मिट्टी एवं उसे बनाने के लिए चलाई गई बड़ी-बड़ी मशीनों की वजह से खेतों में दलदल हो गया है जिसकी वजह से किसान धान की खेती नहीं कर पा रहे हैं अब किस शासन प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगा रहे हैं कि यदि उनकी भूमि अधिग्रहित नहीं हुई है तो कम से कम उन्हें फसल क्षति का मुआवजा तो मिलना ही चाहिए। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में सिंचाई की सुविधा कम होने की वजह से ज्यादातर किसान वर्ष भर में एक ही खेती करते हैं जो धान की खेती होती है इसी उपज से उनका सारा खर्च एवं पेट चलता है ,राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदार द्वारा बनाई गई अस्थाई सड़क की वजह से किसान बीते 2 साल से खेती नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित हो रही है, मामले के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी का कहना है कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ मिलकर राजस्व विभाग शीघ्र ही पूरक प्रकरण बनाएगा जिसमें ऐसे किसान जो मुआवजे से छुटे गए हैं या जिनकी भूमि दबी है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। नेशनल हाईवे में जिन किसानों की भूमि दबी है वह ज्यादातर आदिवासी हैं ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है कि ऐसी किसने की छाती का सही आकलन करते हुए उन्हें शीघ्र ही मुआवजे का भुगतान किया जाए ताकि कोई बड़ी समस्या उत्पन्न ना हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।