{"_id":"692fb684174b4e915805ccbc","slug":"video-five-accused-including-an-excise-sub-inspector-committed-a-scam-worth-crores-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG Scam: शराब की दुकान की कमाई में गड़बड़ी, आबकारी उप निरीक्षक के साथ पांच आरोपियों ने किया करोड़ों का घोटाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Scam: शराब की दुकान की कमाई में गड़बड़ी, आबकारी उप निरीक्षक के साथ पांच आरोपियों ने किया करोड़ों का घोटाला
दंतेवाड़ा जिले के बचेली शराब दुकान में पिछले कुछ महीनों से कमाई में हेराफेरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर आबकारी विभाग ने संज्ञान लिया है। विभाग द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट और गहन जांच के बाद इस मामले में एक बड़ा गबन सामने आया है, जिसमें आबकारी विभाग के एक उप निरीक्षक (SI) सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है और गबन की गई पूरी रकम का हिसाब लगाने में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। यह खुलासा बचेली शराब दुकान में हुए करोड़ों के गबन को लेकर हुई बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस गबन के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुकान से जुड़े कर्मचारी के साथ-साथ आबकारी उप निरीक्षक अजय शर्मा का नाम भी शामिल है। यह गिरफ्तारी विभाग के भीतर भी हड़कंप मचाने वाली है। प्रारंभिक जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से दुकान की बिक्री और जमा राशि में हेराफेरी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कैश, मोबाइल फोन, लैपटॉप और चेक बुक सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इन जब्त दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच से गबन की पूरी साजिश का खुलासा होने की संभावना है। जांच दल को उम्मीद है कि इन सबूतों के आधार पर और भी कई खुलासे हो सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।