{"_id":"689f12686036d752650caa06","slug":"video-bribery-was-seen-in-independence-day-celebrations-three-boys-chased-and-beat-a-boy-police-saved-him-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखी घूसों की झाकियां, एक लड़के को तीन लड़कों ने दौडाकर पीटा, पुलिस ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखी घूसों की झाकियां, एक लड़के को तीन लड़कों ने दौडाकर पीटा, पुलिस ने बचाया
आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रही थी। तभी, समारोह स्थल पर दर्शक दीर्घा में घुसो की झांकियां देखने को मिली। यहां एक लड़के को तीन लड़कों ने दौड़ा-दौंडाकर पीट रहे थे।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया। डीएसपी केके चंद्राकर ने बताया कि ये लड़के स्वामी करपात्री स्कूल कवर्धा के 9 वीं कक्षा के हैं और आपस में पुरानी रंजिश के कारण विवाद में रहते हैं तथा नशे की लत के कारण भी उनका व्यवहार असामान्य रहता है। जिस लड़के को पुलिस जवानों ने पकड़ा था, वह भी सूखे नशे के प्रभाव में था। इनके बीच कार्यक्रम के दौरान सामने की पंक्ति में बैठने को लेकर विवाद बढ़ गया और झगड़े में बदल गया।घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। चूंकि सभी छात्र नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने समझाइश दे कर छोड़ दिया है। वही, इस जिला स्तरीय समारोह में सांसद संतोष पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमांडर त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में 11 परेड दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 6 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 90 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर गोपाल वर्मा और एसपी धमेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।