कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद, अब पूरे देश में कांग्रेस ने भाजपा और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी क्रम में राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस ने विशाल मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया इस मशाल जुलूस में पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जुलूस सब्जी मंडी से शुरू होकर गांधी चौक तक पहुंचा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का खुलासा कर बीजेपी के मंसूबों को उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भी वोट चोरी में बीजेपी का पूरा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वोट चोरी हुई है और यह सब बीजेपी ने करवाया है। आज देश में जो माहौल बना है, वह भाजपा की वजह से है।
ये भी पढ़ें: Independence Day: 75 साल से चली आ रही अनोखी परंपरा, बड़ी चौपड़ पर भाजपा-कांग्रेस करते हैं झंडारोहण
मशाल जुलूस से पहले कांग्रेस की ओर से शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गुमानपुरा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सब्जी मंडी तक पहुंची। यात्रा में भी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। वहीं बीजेपी और कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी शहर में अलग-अलग स्थानों पर तिरंगा यात्राएं निकाली गईं और देशभक्ति के नारे लगाए गए।