Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Korba News
›
A 10 feet long python had hunted a rabbit in Korba, last rites were performed after performing puja
{"_id":"68ab321233bad0413d0dee03","slug":"video-a-10-feet-long-python-had-hunted-a-rabbit-in-korba-last-rites-were-performed-after-performing-puja-2025-08-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोरबा में खरगोश का शिकार कर बैठा था 10 फिट का अजगर, पूजा पाठ कर किया गया अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में खरगोश का शिकार कर बैठा था 10 फिट का अजगर, पूजा पाठ कर किया गया अंतिम संस्कार
कोरबा ब्यूरो
Updated Sun, 24 Aug 2025 09:08 PM IST
Link Copied
कोरबा जिले के भूस्लीडीह गांव में एक विशालकाय लगभग 10 फीट के अजगर ने एक पालतू खरगोश का शिकार किया। अजगर ने खरगोश को कुण्डी मारकर मार दिया लेकिन उसे निगल नहीं पाया। घर वालों ने मृत खरगोश का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने अजगर को सुरक्षित तरीके से घर से बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। जितेंद्र सारथी ने बताया कि अब लोग सांपों के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्हें मारने के बजाय बचाने में विश्वास रखते हैं। मकान मालिक मेहतरीन बाई ने बताया कि एक खरगोश पिछले 4 सालों से छोटा था तब से पाला था और रोज की तरह वह खरगोश के कुनबा में घास देकर आई हुई थी जहां थोड़ी देर बाद जाकर फिर अच्छी तो खरगोश मृत हालत में पड़ा हुआ था विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ था। तब चिक पुकार मचाते हुए बाहर निकाली और इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। मेहतरीन बाई ने बताया कि इससे पहले भी सांप निकालने की घटनाएं घर पर आ चुकी है लेकिन इस बार विशालकाय अजगर पहली बार घर के अंदर देखा गया है। समय रहते उस पर नजर पड़ गए नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि अजगर सांप लगभग 10 फीट कथा जिसका रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। खरगोश को मृत हालत में देखकर ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं अजगर उसे निकाल नहीं पाया और कुंडली मार कर वही बगल में ही बैठा हुआ था। अजगर पहले से ही शिकार कर बैठा हुआ था जहा थोड़ी देर बाद खरगोश को निगलने का प्रयास जरूर करता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।