{"_id":"67e25d2be82c5fee99076bff","slug":"video-he-was-putting-grains-thinking-it-to-be-a-pigeon-landlord-ran-away-after-hearing-the-hiss-2025-03-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कबूतर समझकर डाल रहा था दाना, फुफकार सुन भाग खड़ा हुआ मकान मालिक, देखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कबूतर समझकर डाल रहा था दाना, फुफकार सुन भाग खड़ा हुआ मकान मालिक, देखें
कोरबा ब्यूरो
Updated Tue, 25 Mar 2025 01:07 PM IST
Link Copied
कोरबा शहर के मध्य ढोढ़ीपारा बस्ती में सत्येंद्र यादव के घर उसे वक्त हड़कंप मच गया जब सत्येंद्र अपने घर के बरामदे में कबूतरों को दाना डालने पहुंचा हुआ था कबूतरों को दान डाल ही रहा था कि अचानक एक डिब्बे में 6 फीट का नाग सांप फन फैलाए बैठा हुआ था। उसकी आवाज सुनकर पहले उसे लगा कि कबूतरों का आवाज होगा और उसे पकड़ते ही वाला था कि अचानक फूंकार करने लगा उसे देखकर वह चिक पुकार मचाते हुए सीधे भाग खड़े हुआ।
कुछ देर के लिए वो पसीना पसीना हो गया और घबराकर एक कमरे में बैठ गया उसके बाद इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और फिर से जाकर देखा तो नाग सांप फन फैलाए बैठा हुआ था। मकान मालिक सत्येंद्र ने बताया कि कबूतर प्रेमी बचपन से है जहां वह काफी लंबे समय से कबूतर पल रहा है लगभग 40 से 50 की संख्या में कबूतर उसके घर पर आते हैं जिसे वह रोज दाना डाला करता है।
दाना डालते समय अचानक उसकी नजर उसे पर पड़ी पहले तो उसे लगा कि कबूतर आवाज कर रहा होगा जैसे ही हाथ लगाने वाला था इस दौरान बार बार फुंकार मरने लगा और वह उसे देखकर भाग खड़ा हुआ। तत्काल इसकी सूचना पर परिजनों ने स्नेक कैचर की टीम आरसीआरएस टीम को दी गई जहां मौके पर स्नेक कैचर लोकेश कुमार और उमेश यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर नाग सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि 6 फिट का नाग सांप का रेस्क्यू किया गया संभवत सांप चूहा या फिर कबूतर का शिकार करने आया हुआ था समय रहते परिजनों की नजर पड़ गई नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। स्नेक कैचर उमेश यादव ने बताया कि इस प्रजाति के सांप बहुत खतरनाक जहरीला होता है फुर्तीले और आक्रोशित प्रजाति के होते हैं इन्हें छेड़छाड़ करना भी भारी पड़ सकता है। मौसम की मिजाज के चलते ही सांप निकलने की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।