{"_id":"69085326b654b72903092920","slug":"video-rescue-of-seven-feet-long-giant-python-in-korba-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: सात फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू, बाल-बाल बची बच्चों की जान; रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: सात फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू, बाल-बाल बची बच्चों की जान; रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो
कोरबा ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 12:30 PM IST
Link Copied
कोरबा जिले के पुलिस लाइन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेल रहे बच्चों की नजर एक लकड़ी के ढेर के अंदर छिपे एक विशालकाय 7 फीट लंबे अजगर पर पड़ी। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, पुलिसकर्मी आरक्षक सुरेश कुमार ने तत्काल वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ पुलिस लाइन के नए भवन पहुंचे। सबसे पहले, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने से पहले बच्चों को उस स्थान से सुरक्षित रूप से दूर ले जाया गया। इसके बाद, अत्यंत सावधानी और विशेषज्ञता के साथ अजगर को रेस्क्यू किया गया और एक विशेष थैले में सुरक्षित रूप से बंद किया गया।
आरक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में सैकड़ों क्वार्टर हैं जहां पुलिसकर्मियों के परिवार निवास करते हैं। जिस स्थान पर अजगर छिपा हुआ था, वहां अक्सर बच्चे खेलते हैं और छिपने की जगह के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यदि बच्चों की नजर अजगर पर अचानक न पड़ती, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि हालांकि अजगर सीधे तौर पर काटता नहीं है, लेकिन अगर वह किसी को जकड़ ले तो मौत भी हो सकती है। उन्होंने इस विशेष अजगर को "बहुत खतरनाक और फुर्तीला" बताया। पुलिस लाइन के आसपास जंगल और नर्सरी होने के कारण सांपों को निकालने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। जितेंद्र सारथी ने बताया कि उनकी टीम कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बालकों, दर्री, एनटीपीसी, छुरी, कटघोरा, कुसमुंडा, गेवरा-दीपका, हरदी बाज़ार, बाकी मोगरा, उरगा भैंसमां, करतला, रामपुर, पासरखेत, कुदमुरा, लेमरू आदि तक पहुंचकर जीवों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि रेस्क्यू टीम व्यस्त होने के कारण थोड़ा धैर्य रखें। यदि सांप जहरीला न हो, तो उसे भगाने का प्रयास स्वयं किया जा सकता है, लेकिन जहरीले सांपों के मामले में तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचित करना अत्यंत आवश्यक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।