{"_id":"68e7d3ea31803dbd7a004059","slug":"video-observer-rita-chaudhary-reached-mahasamund-for-the-selection-of-congress-district-president-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: महासमुंद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक रीटा चौधरी पहुंचीं, 15 दिनों में प्रक्रिया पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: महासमुंद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन के लिए पर्यवेक्षक रीटा चौधरी पहुंचीं, 15 दिनों में प्रक्रिया पूरी
कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत महासमुंद में जिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए आज राजस्थान के विधायक व कांग्रेस पर्यवेक्षक रीटा चौधरी महासमुंद पहुंची। इस दौरान महासमुंद कांग्रेस भवन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने पार्टी ने नेताओ और कार्यकर्ताओं से खुले मंच पर संवाद किया। साथ ही स्थानीय पत्रकारों से भी चर्चा की। पर्यवेक्षक रीटा चौधरी ने बताया कि जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया 15 दिनों तक चलेगी। केवल 6 नाम ही ऊपर भेजे जाएंगे, जिनमें से एक को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। इस प्रक्रिया में पार्टी के लोगों, वर्तमान जिला अध्यक्ष, स्थानीय विधायक, प्रत्याशी, आम जन और पत्रकारों से भी बातचीत की जाएगी। चौधरी ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति अच्छा बैकग्राउंड होगा, अच्छी छवि होगी और जो पार्टी के लोगों के साथ लेकर चलने वाले होंगे, ऐसे कार्यकर्ताओं का नाम फाइनल किया जाएगा। पार्टी 6 लोगों का नाम तय कर हाईकमान को भेजेगी, जिसमें से किसी एक का नाम जिला अध्यक्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान महासमुंद कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, विधायक द्वारकाधीश यादव, विधायक चातुरी नंद, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर, अमरजीत चांवला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।