Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Big success of police in Kondagaon five interstate accused of cyber fraud in 11 states arrested
{"_id":"686533fc72f6f0089600c2b4","slug":"video-big-success-of-police-in-kondagaon-five-interstate-accused-of-cyber-fraud-in-11-states-arrested-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 11 राज्यों में साइबर फ्रॉड करने वाले पांच अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 11 राज्यों में साइबर फ्रॉड करने वाले पांच अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव के फरसगांव थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एक करोड़ सत्तर लाख रुपये के 17 साइबर फ्रॉड मामलों में फरार थे। पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर और प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार और एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सतत निगरानी के आधार पर पहले आरोपी भावेश तारम को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।
आरोपीगण लेयर 3 और लेयर 4 के स्कैमर हैं, जो म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर देशभर में साइबर ठगी को अंजाम देते थे। ये अकाउंट सेक्सटॉर्शन, ऑनलाइन बेटिंग और ट्रेडिंग स्कैम में भी उपयोग किए जाते थे। आरोपी पकड़े जाने से पहले फ्लाइट से फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में जे सुधाकर पटनायक, रवि साहू, दुर्गेश सोनी, चन्दन विश्वकर्मा और प्रभाकर राय शामिल हैं। इनके पास से 10 मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड और करीब 6,000 रुपये नगद बरामद हुए हैं। साथ ही 34 बैंक खातों में जमा 9.39 लाख रुपये को होल्ड करने की कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।