Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Congress protest in Kondagaon regarding irregularities in paddy procurement memorandum submitted to Governor and Chief Minister
{"_id":"6942932b4677c4f27600e3c1","slug":"video-congress-protest-in-kondagaon-regarding-irregularities-in-paddy-procurement-memorandum-submitted-to-governor-and-chief-minister-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में धान खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का धरना, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में धान खरीदी में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का धरना, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव में धान खरीदी में हो रही गंभीर अव्यवस्थाओं और किसानों को हो रही परेशानियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीदी व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि घोष ने ज्ञापन में कहा कि छत्तीसगढ़ को किसानों का प्रदेश और धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में अन्नदाता किसान सबसे अधिक परेशान हैं।
किसानों को अपने ही उपज के धान को बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। एग्रीटेक के नाम पर किसानों का रकबा काटा जा रहा है, टोकन कटवाने के लिए कई दिनों तक लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, वहीं खरीदी केंद्रों में लिमिट कम किए जाने से किसान मजबूरन बाजार में कम दाम पर धान बेचने को विवश हैं। कांग्रेस के मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि रकबा कटौती और धान खरीदी में हो रही अनियमितताओं के कारण किसान मानसिक तनाव में हैं और आत्मघाती कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं, जबकि शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जब किसान अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचते हैं, तो उन्हें संतोषजनक ढंग से सुना तक नहीं जाता, समाधान की बात तो दूर है। रवि घोष ने कहा कि जिले के विभिन्न लेम्पसों से लगातार किसानों के प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं, जो स्पष्ट रूप से किसान विरोधी व्यवस्था को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी इन किसान विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा करती है और किसानों के सम्मान व अधिकारों के लिए मैदान में है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि धान खरीदी से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो पार्टी आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।