{"_id":"68c96b202ce8193535004285","slug":"video-two-youths-died-after-drinking-alcohol-in-sakti-people-blocked-the-road-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"सक्ति में शराब पीने से दो युवकों की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम, जहर मिलाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सक्ति में शराब पीने से दो युवकों की मौत, लोगों ने किया चक्काजाम, जहर मिलाने का आरोप
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार को शराब पीने से 2 युवकों की मौत हो गई है। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। उन्हें सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां आधे घंटे के अंदर दोनों ने दम तोड़ दिया। जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका है। वहीं इस घटना के बाद करही गांव के लोगों ने मंगलवार को बिर्रा चौक के पास चक्काजाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक शराब में जहर मिलाया गया था। गुस्साए लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रशासनिक टीम उन्हें समझाने में जुटी है। बता दें कि, मनोज कश्यप और सूरज यादव दोनों बेहोशी की हालत में मिले थे। आसपास के लोगों ने परिजन को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए दोनों को फौरन सारंगढ़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन आधे घंटे में दोनों की सांसें थम गई। मामले की सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पिछले एक साल की बात करे तो बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। जांजगीर-चांपा में 2 दोस्त की जान गई थी। जबकि कोरबा में 3 लोगों की जान चली गई थी।सारंगढ़ पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जीरो में मर्ग कायम कर केस की डायरी बिर्रा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवकों ने कहां से शराब खरीदी थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।