{"_id":"68b543ae1d6810e05f0b7782","slug":"video-villager-trapped-amidst-flood-river-in-spate-in-sukma-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"CG News: सुकमा में नदी उफान पर, बाढ़ के बीच फंसा एक ग्रामीण, बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा मुश्किल भरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: सुकमा में नदी उफान पर, बाढ़ के बीच फंसा एक ग्रामीण, बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन रहा मुश्किल भरा
सुकमा के नाड़ीगुफा तेलावर्ती इलाके में एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में फंस गया है। चारों ओर से उफनते पानी ने उसे घेर लिया है और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। जैसे ही यह खबर आसपास के गांव और प्रशासन तक पहुंची, तुरंत ही पुलिस और बचाव दल मौके पर रवाना हो गया। लेकिन वहां पहुंचकर स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण दिखाई दी। तेज बहाव और बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं हो रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोटरबोट के जरिए उस व्यक्ति को निकालने की कोशिश शुरू की, लेकिन नदी में फैले पत्थरों ने नाव को आगे बढ़ने से रोक दिया। जिस जगह वह व्यक्ति फंसा है, वहां तक सीधे पहुंच पाना बेहद कठिन है। पानी की लहरें लगातार तेज हो रही हैं और हर गुजरते पल के साथ खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन को रणनीति बदलनी पड़ रही है और जवान कई तरीकों से बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला मौजूद है। जवान लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी तरह से व्यक्ति तक पहुंचा जाए और उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हो गए हैं और सबकी निगाहें उस रेस्क्यू ऑपरेशन पर टिकी हुई हैं। प्रशासन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया और 12 घंटे से फंसे थे। मछली पकड़ कर वापस आने के दौरान जलस्तर बढ़ गया। बोट से प्रयास किए जाने के बावजूद पथरीला इलाका होने की वजह से बचाव दल सफल रहा। जिसके बाद वायु सेवा के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। सकुशल ग्रामीण को रेस्क्यू कर निकाला गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।