केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभास्थली स्कूल परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विश्व गुरु जैनाचार्य विद्यासागर समाधि मेमोरियल फेस्टिवल में शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आचार्य विद्यासागर के उपदेशों को अपनाने का आग्रह
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज को नमन किया। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री आज भी हमारे बीच विश्वास, करुणा और आशीर्वाद के रूप में मौजूद हैं। मंत्री ने आचार्य श्री के स्वदेशी अपनाने, मातृभाषा में शिक्षा और गौ सेवा, जीव दया, आत्मनिर्भरता जैसे उपदेशों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
मनरेगा के स्थान पर विकसित भारत जी रामजी योजना
शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा में व्याप्त कमियों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके स्थान पर अब विकसित भारत जी राम जी योजना लागू की गई है। इस नई योजना के तहत 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विशाल धनराशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गांवों में स्थायी विकास कार्य करवाना है। ग्राम पंचायतें और ग्राम सभाएं तय करेंगी कि ग्राम में क्या विकास कार्य होने हैं, जैसे ग्राम पंचायत भवन या स्कूल का निर्माण। इससे विकसित भारत के साथ-साथ विकसित गांव का निर्माण भी संभव होगा। इस योजना में कई अन्य प्रावधान भी शामिल किए गए हैं।