Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Sanitation contract workers in Rajnandgaon staged protest and strike today
{"_id":"696deb983e76bdfaa50e7635","slug":"theka-karmchari-hadtal-rajnandgoan-news-c-1-1-noi1496-3858293-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव में हड़ताल पर सफाई कर्मचारी: सात माह से नहीं मिला वेतन, मांगों को लेकर महापौर से हुई मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव में हड़ताल पर सफाई कर्मचारी: सात माह से नहीं मिला वेतन, मांगों को लेकर महापौर से हुई मुलाकात
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 02:22 PM IST
Link Copied
राजनांदगांव नगर निगम के सफाई ठेका कर्मचारियों ने सात महीने से बकाया भुगतान न मिलने और ईपीएफ की राशि जमा न होने के विरोध में नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है। लगभग 58 से अधिक कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं, जो ठेकेदार की मनमानी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
सफाई ठेका कर्मचारियों की मुख्य मांगें पिछले सात महीनों से लंबित वेतन का भुगतान और ईपीएफ की राशि समय पर जमा कराना है। कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी से उन्हें गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर भुगतान न मिलने से उनकी दैनिक जीवनयापन की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
नगर निगम महापौर मधुसूदन यादव और अन्य निगम अधिकारियों ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की। महापौर ने कर्मचारियों की मांगों को सुना और उन्हें समझाइश दी। उन्होंने बताया कि नियमित कर्मचारियों का भी एक माह का वेतन बकाया है, जिसे जल्द ही पूरा करने की मांग की जा रही है। महापौर ने ठेका कर्मचारियों के लंबित भुगतान और ईपीएफ राशि जमा न होने के मामले में जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चर्चा की जाएगी और बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। यह स्थिति नगर निगम की सफाई व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है। कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे चुका है और वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।