{"_id":"694135da8a135879940e6d7e","slug":"video-battle-honour-day-celebrated-in-dehradun-veer-naris-and-veterans-of-indo-pak-war-were-honored-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"देहरादून में मनाया बैटल ऑनर डे: वीर नारियों और भारत-पाक युद्ध के योद्धाओं को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून में मनाया बैटल ऑनर डे: वीर नारियों और भारत-पाक युद्ध के योद्धाओं को किया सम्मानित
2/9 गोरखा राइफल भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति देहरादून की ओर से दून सैनिक इंस्टीट्यूट गढ़ी कैंट में बैटल ऑनर डे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। यह सम्मान समारोह वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में बटालियन के अद्वितीय शौर्य और पराक्रम की स्मृति में आयोजित किया गया। इस दौरान वीर नारियों और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले योद्धाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
वर्ष 1971 के युद्ध में उत्कृष्ट वीरता के लिए 2/9 गोरखा राइफल को केंद्र सरकार की ओर से ‘कमरखाली’ युद्ध सम्मान तथा ‘पूर्वी पाकिस्तान’ क्षेत्रीय सम्मान प्रदान किया गया था। इस गौरवशाली उपलब्धि की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारजन शामिल हुए। कार्यक्रम में बटालियन के पूर्व कमांडिंग ऑफिसर स्व. कर्नल अनिल कालरा की पत्नी गौरी कालरा को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वीर नारियों को स्मृति चिह्न और उपहार भेंटकर सम्मान प्रदान किया गया। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले योद्धाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युद्ध से जुड़े साहसिक किस्सों को साझा किया गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भव्य भोज एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कर्नल ईश्वर थापा सेवानिवृत्त (96), कैप्टन विजय सिंह खत्री, सूबेदार जीत बहादुर थापा, जीत बहादुर खत्री, देव बहादुर शाही, इंदर सिंह शाही, रुक भगत भट्टराई, राजेंद्र सिंह नेगी और भीम बहादुर खत्री आदि शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।