{"_id":"672b197d73f209237d0a6d01","slug":"video-the-construction-work-of-the-elevated-road-on-mohana-road-in-faridabad-is-progressing-rapidly","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ग्रीन बेल्ट पर बनाई जा रही अस्थाई सड़क, डाली मिट्टी; मोहना रोड पर एलिवेटेड रोड का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ग्रीन बेल्ट पर बनाई जा रही अस्थाई सड़क, डाली मिट्टी; मोहना रोड पर एलिवेटेड रोड का तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
फरीदाबाद में मोहन रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके चलते लोगों को आने वाले समय में जाम की समस्या से जूझना ना पड़े उसके लिए लोक निर्माण विभाग और निजी कंपनी की ओर से अस्थाई तौर पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो कि ग्रीन बेल्ट पर बनाए जा रही है। जिससे सड़क के बीच-बीच चल रहे निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते सुबह व शाम के समय 100 मीटर के दायरे में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसको लेकर ग्रीन बेल्ट पर पत्थर और मिट्टी डालकर अस्थाई सड़क बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
बल्लभगढ़ में आगरा-मथुरा रोड से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड को बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह रोड करीब 214 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस रोड के बनने के बाद लोगों को मोहना रोड पर लगने वाले जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। करीब 2.1 किलोमीटर लंबा यह रोड मोहना रोड से होकर गुजरेगा। यह दशहरा मैदान से शुरू होकर मोहना रोड स्थित आदर्श नगर थाने के पास उतरेगा। इस एलिवेटेड रोड का काम केसीसी नामक कंपनी की ओर से शुरू कर दिया गया है। अभी कार्य यादव डेयरी के पास पिलर को बनाने के लिए शटरिंग का कार्य किया जा रहा है। शटरिंग का कार्य पूरा होने के बाद सीमेंट डालर कर पिलर बनाया जाएगा। यह एलिवेटेड रोड का पहला पिलर होगा।
इसके अलावा निर्माण कार्य के दौरान लोगों को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े उसके लिए ग्रीन बेल्ट पर अस्थाई तौर पर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका लेकर पहले जेसीबी की मदद से सफाई करवाई गई उसके बाद उस पर पत्थर व मिट्टी डाल का सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अभी यादव डेयरी के पास सड़क को बना दिया है। वहीं ऊंचा गांव के पास सड़क बनाने के लिए मिट्टी को डालने का कार्य शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधु का कहना है कि बाहरी वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया है ताकि लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़े। इसके अलावा अस्थाई सड़क को बनाया जा रहा है जिससे वाहन आसानी से निकल पा रहे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।