Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Sonebhadra News
›
VIDEO : Block level sports and cultural competition held in Duddhi of Sonbhadra girls of Mahuli and boys of Jharokala winners in Kabaddi
{"_id":"672a42309b959a6df10bc752","slug":"video-block-level-sports-and-cultural-competition-held-in-duddhi-of-sonbhadra-girls-of-mahuli-and-boys-of-jharokala-winners-in-kabaddi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र के दुद्धी में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता, कबड्डी में महुली की बालिकाएं, झारोकला के बालक विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र के दुद्धी में हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता, कबड्डी में महुली की बालिकाएं, झारोकला के बालक विजेता
दुद्धी स्थित बीआरडी पीजी कालेज दुद्धी में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने उद्घाटन किया। कंपोजिट विद्यालय मझौली की टीम ने आदिवासी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक अश्वनी सिंह, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया और बीईओ महेंद्र मौर्य रहे। प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग बालिका में 50 मीटर बघाडू़ की कलावती को पहला, बुटबेड़वा की राशि को दूसरा और महुली से संध्या को तीसरा स्थान मिला। 100 मीटर बालिका वर्ग में बघाडू की कलावती को पहला, झारोकला की पूनम को दूसरा, महुली की संध्या को तीसरा स्थान मिला। 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में बूटबेढवा से बबलू, बीडर से रामजनम और महुली से शनि कुमार को क्रमश: पहला,दूसरा और तीसरा स्थान मिला। 100 मीटर बालक वर्ग में बुटबेढवा से क्रमश: बबलू, महुली से अंशु और बघाडू से दीपक पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में झारो कला के लक्ष्मण को पहला और बालिका में सरिता को पहला स्थान मिला। 400 मीटर में दीपक केवाल और पूजा पहले स्थान पर रही। 600 मीटर बालक में झारोकला के अमरेश को पहला स्थान मिला। कबड्डी बालिका वर्ग में महुली विजेता तो बघाडू उप विजेता बना। बालक वर्ग कबड्डी में झारोकला विजेता तो बुटबेढवा उपविजेता बना। लंबी कूद बालक वर्ग में बघाडू प्रथम, बालिका लंबी कूद में झारोकला की सीता पहले स्थान पर रही। बैडमिंटन में शिवम और साजिया विजेता बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।