Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News 10 elephants damaged standing crops now left for Sanjay Gandhi Tiger Reserve
{"_id":"6729cee44a739472a5069a9d","slug":"10-elephants-reached-shahdol-and-damaged-the-standing-crops-sanjay-gandhi-left-for-tiger-reserve-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2284072-2024-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: 10 हाथियों ने खड़ी फसलों को पहुंचाया नुकसान, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व के लिए हुए रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: 10 हाथियों ने खड़ी फसलों को पहुंचाया नुकसान, अब संजय गांधी टाइगर रिजर्व के लिए हुए रवाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Tue, 05 Nov 2024 02:05 PM IST
शहडोल जिले के बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद देश में हड़कंप मचा हुआ है। हाथियों की मौत के बाद एक हाथियों का दल शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र के ब्यौहारी में दस्तक देकर संजय गांधी टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हो गए हैं। ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के देवरा एवं सरवाही गांव में दो दिनों पहले 10 हाथियों ने दस्तक दी थी और किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचा था।
बताया गया कि ब्यौहारी के देवरा एवं सरवाही गांव की सीमा बांधवगढ़ एवं संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़े होने की वजह से यहां 10 हाथी का एक दल दो दिन पहले रात में पहुंचकर किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर चले गए हैं। गांव में जब हाथी आए तब स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन अमले को दी थी, जिसके बाद वन विभाग की दो टीमें हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं। टाइगर रिजर्व की सीमा से जुड़े होने की वजह से यहां जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है।
ब्यौहारी एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि 10 हाथियों का डाल दो दिन पहले इस क्षेत्र में आया था, जिसकी निगरानी के लिए हमने दो टीमों का गठन किया है, जिसमें कुल 14 लोग शामिल हैं। अब हाथी संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर चले गए हैं। दिन में वह टाइगर रिजर्व की सीमा पर रहते हैं और रात होते ही फसलों को खाने राजस्व भूमि में आ जाते हैं, जिसकी निगरानी के लिए टीम तैनात है। कई क्षेत्रों में मुनादी भी करवाई जा रही है कि जंगल की ओर लोग न जाएं, यहां हाथी आए हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।