Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur News: Couple along with three children attempted self-immolation by pouring petrol
{"_id":"672a2cabc2064a4c09078429","slug":"sjr-shajapur-news-c-1-1-noi1355-2285859-2024-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: दंपति ने तीन बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: दंपति ने तीन बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Tue, 05 Nov 2024 10:55 PM IST
Link Copied
शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक दंपति ने तीन बच्चों के साथ अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। जनसुनवाई में बैठे एडीएम सहित अन्य अधिकारी तुरंत बाहर आए और पीड़ित परिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर ले गए। करीब आधे घंटे तक समझाइश और बातचीत का दौर चला। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर ने पीड़ित परिवार को अपने साथ बाहर निकाला और एक चार पहिया वाहन में बैठाकर रवाना कर दिया। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ नहीं बोले।
डिप्टी कलेक्टर बोले- उन्हें गलतफहमी थी
डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर ने बताया कि सुंदरसी में स्व-सहायता समूह के माध्यम से एक राशन दुकान संचालित होती है, जिसका संचालन यह परिवार करता है। उन्हें गलतफहमी हुई थी कि राशन का कोटा बंद कर दिया गया है और दुकान को निरस्त कर दिया जाएगा, जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। परिवार को समझाया गया और उन्होंने अपनी गलती मानी।
पीड़ित के बेटे ने लगाया यह आरोप
वहीं, दंपति के बेटे भविष्य गुर्जर का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), शाजापुर द्वारा 25 अक्टूबर को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें समूह की अध्यक्ष सोनाबाई और सचिव संतोष बाई को कार्य प्रणाली और वित्तीय अनियमितताओं के चलते समूह सदस्यों द्वारा पद से हटाने का उल्लेख किया गया था। नए अध्यक्ष और सचिव द्वारा दुकान संचालन के लिए आवेदन किया गया है, और इसी के चलते पीओएस मशीन, दस्तावेज, और खाद्यान्न स्टॉक कलेक्टर कार्यालय (खाद्य विभाग) में जमा कराने को कहा गया था।
फरातफरी का माहौल बना
समूह की पूर्व अध्यक्ष सोनाबाई (40) जिन्हें हाल ही में समूह के सदस्यों ने पद से हटा दिया था, उनके पति विक्रम सिंह गुर्जर (45), बेटा भविष्य गुर्जर (17), राजपाल (14), और बेटी रूकमा (3) ने आत्मदाह का प्रयास किया। पेट्रोल छिड़कने के बाद रूकमा की हालत रो-रोकर खराब हो गई थी, राजपाल की आंखें भी लाल हो गई थीं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस और होमगार्ड सैनिकों ने बचाई जान
दंपति और बच्चों ने पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाने के लिए जेब से माचिस निकालने की कोशिश की। इस दौरान होमगार्ड सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर, युवक से माचिस छीनी और उन्हें समझाकर अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर ले गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।