{"_id":"6765545f917db2f6b20ef746","slug":"video-ultrasound-facility-is-not-available-in-faridabad-bk-hospital-due-to-lack-of-radiologist","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मरीज परेशान, अल्ट्रासाउंड की नहीं मिल पा रही सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मरीज परेशान, अल्ट्रासाउंड की नहीं मिल पा रही सुविधा
रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण बीके अस्पताल में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज बाहर के निजी सेंटरों पर निर्भर होते जा रहे है। उससे मरीज की जेब पर भी बोझ पड़ रहा है। अभी मौजूदा समय में अल्ट्रासाउंड केंद्र में केवल एक ही डॉक्टर तैनात है। जिस कारण गर्भवती और अस्पताल में भर्ती मरीजों का अल्ट्रासाउंड पहले किया जाता है। बादशाह खान (बीके) नागरिक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने के कारण मरीजों को लंबे समय से अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में मरीज को निजी सेंटरों से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना उपचार कराने के लिए 2500 के मरीज आ रहे हैं। उसमें से डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन 100 से ज्यादा मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा जाता है। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर की कमी होने के कारण मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है। जिसका आर्थिक बोझ मरीजों की जेब पर पड़ रहा है। साथ ही डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र में केवल एक ही डॉक्टर तैनात है। जिस कारण पहले गर्भवती महिलाओं और अस्पताल में भर्ती मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।