{"_id":"694a606a79f15564da058676","slug":"video-preparations-for-christmas-are-complete-in-all-churches-in-ghaziabad-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद के सभी चर्चों में क्रिसमस की तैयारी पूरी, कल रात से शुरू होगी कैरोल सिंगिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद के सभी चर्चों में क्रिसमस की तैयारी पूरी, कल रात से शुरू होगी कैरोल सिंगिंग
गाजियाबाद के सभी चर्चों में क्रिसमस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदिरापुरम स्थित सेंट जॉन पॉल सायरो मालाबार चर्च, वेलांकन्नि माथा श्राइन कैथोलिक चर्च और साहिबाबाद के सूर्यनगर स्थित होली रिडिमर्स चर्च को विशेष रूप से सजाया गया है। चर्च परिसरों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों की मालाओं और आकर्षक क्रिसमस ट्री से सजाया गया है।
वेलांकन्नि माथा श्राइन कैथोलिक चर्च में इस बार विशेष आकर्षण के रूप में गांव का दृश्य तैयार किया गया है। फूलों और रोशनी से सजे इस दृश्य के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि प्रभु यीशु का जन्म एक साधारण गौशाला में हुआ था। इसी भावना को दर्शाने के लिए चर्च परिसर में ग्रामीण परिवेश को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया है।
चर्च में मौजूद वेंजमिन ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 24 दिसंबर की रात 10 बजे से कैरोल सिंगिंग के साथ क्रिसमस समारोह की शुरुआत होगी। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु चर्च में पहुंचते हैं, जिनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कैरोल सिंगिंग के बाद नाइट मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज से भी लोग क्रिसमस समारोह में शामिल होने आते हैं। रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम देर रात करीब दो बजे तक चलेगा, वहीं क्रिसमस और नववर्ष तक उत्सव का माहौल बना रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।