Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Gurugram News
›
The accused has been arrested for defrauding people of ₹2.45 crore under the pretext of providing loans worth ₹40 crore.
{"_id":"6957ec6bd048fd3e8c019d13","slug":"video-the-accused-has-been-arrested-for-defrauding-people-of-rs245-crore-under-the-pretext-of-providing-loans-worth-rs40-crore-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"लोन के लालच में 2.45 करोड़ की ठगी: 15 मिनट में 40 करोड़ दिया झांसा, तेलंगाना से आरोपी दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोन के लालच में 2.45 करोड़ की ठगी: 15 मिनट में 40 करोड़ दिया झांसा, तेलंगाना से आरोपी दबोचा
40 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए अग्रिम ब्याज के नाम पर 2.45 करोड़ रुपये ठगने के मामले में अपराध शाखा-एक टीम ने एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तेलंगाना के जिला मलकानगिरी के कोम्पल्ली के पास लेजेंड कॉलेज निवासी वेनम राजू के रूप में हुई है। आरोपियों ने पीड़ित को अपने विश्वास में लेने के लिए उनके खाते में 2.25 करोड़ रुपये भी डाल दिए थे। पीड़ित से रुपये लेने के बाद 15 मिनट में 40 करोड़ रुपये बैंक खाते में पहुंचने की बात कहकर आरोपी मौके से भाग गए थे। पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा-एक को सौंपी गई।
27 सितंबर 2023 को पुलिस को दी शिकायत में सुधीर ढींगरा ने बताया कि वह ओरिएंट क्राफ्ट स्वेटर्स लिमिटेड के मालिक है। उनका गारमेंट्स का कारोबार करते है। व्यापार में वित्तीय संकट की वजह से उन्हें रुपयों की जरूरत थी। 25 मई 2023 को मनचंदा नामक व्यक्ति ने उनके पास कॉल की थी। उसने अपने आप को एक हरियाणा के एक फाइनेंसर विक्रम और हैदराबाद के फाइनेंसर नितिन गर्ग से जुड़ा हुआ बताया था। 27 मई को नितिन गर्ग,तरुण मनचंदा और विक्रम इनके कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया गया कि वह 100 करोड़ रुपये तक लोन छह प्रतिशत की दर से दिलवा सकते हैं। इसके बाद उनके बैंक की स्टेटमेंट के साथ ही अन्य दस्तावेज मांगे गए। 28 मई को उन्होंने नितिन गर्ग की तरफ से मांगे गए दस्तावेज सौंप दिए। उन्हें हैदराबाद आकर मीटिंग करने के लिए कहा गया।
31 मई को वह नितिन और विक्रम के साथ हैदराबाद चले गए। वहां पर नितिन और विक्रम ने इनकी मुलाकात श्रीनिवास कंडोला से करवाई। उसने पीड़ित को एक हजार करोड़ रुपये तक के लोन समझौते के दस्तावेज दिखाए। उन्होंने पीड़ित को दो प्रकार के लोन देने का प्रस्ताव दिया। एक लोन 2.50 करोड़ रुपये का अल्पकालिक लोन और दूसरा 40 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक लोन (पांच– सात वर्ष के लिए 6 प्रतिशत की ब्याज दर पर)। आरोपियों ने शर्त रखी थी कि 40 करोड़ रुपये के लोन के लिए 2.50 करोड़ रुपये अग्रिम ब्याज के रूप में जमा करने होंगे। तीन ,पांच और छह जून को आरोपियों ने पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए उनके बैंक खाते में 2.25 करोड़ रुपये डाल दिए। 15 जून को हैदराबाद के एक होटल में मीटिंग के दौरान समझौते के अनुसार पीड़ित ने 4.70 करोड़ रुपये आरोपियों के बताए खाते में भेज दिए। रुपये ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने वहां से जाते हुए कहा कि 15 मिनट में 40 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में आ जाएंगे लेकिन पीड़ित के खाते में रुपये नहीं आए।
अपराध शाखा -एक की टीम ने आरोपी को तेलंगाना के कोम्पल्ली को पिछले साल 30 दिसंबर को गिरफ्तार किया। अदालत में पेश कर आरोपी को चार दिन की ट्रांजिड रिमांड पर लिया गया।पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह श्रीनिवास के साथ मिलकर फाइनेंस का काम करता है। उसने श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को पहले अल्पकालिक लोन देकर विश्वास में लिया। इसके बाद 40 करोड़ रुपये के लोन का लालच देकर अग्रिम ब्याज के नाम पर 2.45 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगी गई राशि में से इसके हिस्से के 50 लाख रुपये इसके बैंक खाते में आए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।