Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : After construction of two new Aadhar centres total number of Aadhar centres will be three
{"_id":"67861a60d1494109f704521e","slug":"video-after-construction-of-two-new-aadhar-centres-total-number-of-aadhar-centres-will-be-three","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा के डाकघर में जल्द शुरू होंगे दो नए आधार सेंटर, मिनटों में बनकर तैयार होगा आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा के डाकघर में जल्द शुरू होंगे दो नए आधार सेंटर, मिनटों में बनकर तैयार होगा आधार कार्ड
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Jan 2025 01:33 PM IST
शहर को अब दो नए आधार सेंटर की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए नोएडा शहर के डाक विभाग ने प्रधान डाकघर में आधार सेंटर शुरू करने के लिए भवन निर्माण शुरू कर दिया है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: मार्च महीने में आधार सेंटर की शुरूआत कर दी जाएगी। इसके लिए लगातार निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सेक्टर 19 स्थित प्रधान डाकघर में दो नए आधार सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रधान डाकघर में एक ही आधार सेंटर था। जो कि पूरे गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ एक ही है। इससे यहां आधार कार्ड अपडेट कराने और आधार कार्ड नया बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचनें से काफी लोड बढ़ गया है। अधिकारियों के अनुसार रोजाना करीब 100 से अधिक लोग अपना आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए प्रधान डाकघर पहुंच रहे हैं। ऐसे में एक ही सेंटर होने के कारण लोगों को घंटो अपना कार्य कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। ऐसे में डाक विभाग ने अब इस समस्या को दूर करने के लिए यह निर्णय लिया है कि सेक्टर 19 स्थित प्रधान डाकघर में दो नए आधार सेंटर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए भवन निर्माण का कार्य जारी है। यह लोगों के लिए डाक विभाग की ओर से नई सौगात है। उम्मीद है कि इस फरवरी तक कार्य पूरा हो जाएगा और मार्च 2025 में दोनो नए सेंटरों की शुरूआत कर दी जाएगी। इसके लिए लगातार कार्य जारी है। डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में सिर्फ एक आधार सेंटर होने के कारण यहां काफी लोगों के आधार से जुड़े कार्य लंबित पड़े थे। सेक्टर 19 प्रधान डाकघर के वरिष्ठ पोस्टमास्टर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आधार कार्य भारतीय की पहचान का एक प्रमुख पहचान पत्र है। अधिकतर कार्यों में पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड का उपयोग होता है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपना आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इस कार्य को गति देने के लिए दो नए आधार सेंटर और शुरू होंगे। इससे अब प्रधान डाकघर में अपना आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए आने वाली आम जनता को काफी राहत मिलेगी। कुल तीन आधार सेंटर होने से कार्य करने की गति तीन गुना हो जाएगी। इससे लोगों के कीमती समय की बचत होगी और बिना पेंडिंग के काम उसी समय कर दिया जाएगा।गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 19 स्थित प्रधान डाकघर में इस मार्च दो नए आधार सेंटर शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक यहां सिर्फ एक ही आधार सेंटर होने के कारण लोगों को अपने आधार कार्ड से जुड़े कार्य कराने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग दो नए आधार शुरू करेगा इससे कुल तीन आधार सेंटर होने से कार्य तेज गति से होगा।-अजीत सेमवाल, सहायक प्रवर अधीक्षक डाकघर, नोएडा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।