Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
VIDEO : Amar Ujala Samvad was organized in Exotica Fresco Society located in Noida Sector 137
{"_id":"6784bea276053b203100f058","slug":"video-amar-ujala-samvad-was-organized-in-exotica-fresco-society-located-in-noida-sector-137","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमर उजाला संवाद में सेक्टर 137 एक्सोटिका फ्रेस्को सोसायटी के लोगों ने बताई समस्याएं, बाहर खड़ी गाड़ियों के हो रहे चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमर उजाला संवाद में सेक्टर 137 एक्सोटिका फ्रेस्को सोसायटी के लोगों ने बताई समस्याएं, बाहर खड़ी गाड़ियों के हो रहे चालान
नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 13 Jan 2025 12:50 PM IST
सोसाइटी में गेस्ट पार्किंग की सुविधा नहीं है। यदि कोई मेहमान आता है तो बाहर गाड़ी खड़ी करनी होती है। ऐसे में मेहमानों की गाड़ियों का चालान हो जाता है। सोसाइटी के बाहर जिस खाली जगह पर गाड़ी खड़ी होती हैं यहां पर नोएडा प्राधिकरण की ओर से पेड पार्किंग बना दी जाए तो चालान नहीं होगा। सोसाइटी के बाहर खाली पड़ी सर्विस लेन में लोग कचरा फेंकते हैं, सर्विस लेन में नोएडा प्राधिकरण की ओर से पेड पार्किंग की सुविधा बनाई जा सकती है। वहीं, पास में बने सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन की पार्किंग को 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया जाए तो वहां पर भी गाड़ी खड़ी की जा सकती हैं। रविवार को सेक्टर 137 स्थित एक्सोटिका फ्रेस्को सोसाइटी में अमर उजाला संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाइटी निवासियों ने सोसाइटी की समस्याओं को संवाद के माध्यम से प्रमुखता से रखा। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष सुरोजित दास गुप्ता ने बताया कि सोसाइटी में कुल 834 फ्लैट हैं। यहां पर 2015 से लोगों ने रहना शुरू किया था। सभी फ्लैटों की रजिस्ट्री की पूरी हो चुकी है, लेकिन बिल्डर पर सोसाइटी के आईएफएमएस फंड का 4.71 करोड़ रुपया बकाया है। 2021 में जब बिल्डर की ओर से एओए को सोसाइटी का हैंडओवर दिया गया था तो आईएफएमएस फंड का एक करोड़ रुपया वापस किया गया था। बाकी पैसा अभी बकाया है। बिल्डर की ओर से यह पैसा दे दिया जाए तो सोसाइटी के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सकता है। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण की ओर से बिल्डर को नोटिस भी जारी किए गए हैं। सोसाइटी निवासी जगदीप सिंह ने बताया कि गर्मी के महीने में यहां पर बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ जाती है। दिन पर दिन बिजली का लोड बढ़ता जा रहा है। हमें उम्मीद है कि एक्सप्रेसवे पर बन रहे तीन नए सबस्टेशन बनने से समस्या का हल हो सकता है। हमारी मांग है कि सेक्टर के बिजली के केबल बदलकर अंडरग्राउंड कर दिए जाएं। इससे बिजली की समस्या हल हो सकती है। सोसाइटी निवासी तनमय सिंह ने बताया कि सोसाइटी से लगी हुई शुभकामना सोसाइटी की अधूरी बिल्डिंग 10 साल से अधूरी बनी है। यहां पर देर रात चहल-पहल रहती है कुछ लोग सर्दी के समय यहां पर रात बिताने भी आ रहे हैं। इसके अलावा अधूरी सोसाइटी में कीड़े मकोड़े बहुत अधिक हैं। बिल्डिंग की हालत भी जर्जर है। प्लास्टर टूटकर हमारी गाड़ियों पर गिरते है। इससे गाड़ियां डैमेज हो चुकी हैं। नोएडा प्राधिकरण को इस बिल्डिंग की सफाई करवा देनी चाहिए। सोसाइटी निवासी धीरज गुप्ता और गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस सेक्टर को एक मॉडल सेक्टर की तरह डेवेलप किया गया है लेकिन सुपरटेक, ईकोसिटी, पूर्वांचल और सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के पास अवैध वेंडिंग जोन बढ़ता जा रहा है। इससे सेक्टर और सोसाइटियों के आसपास अव्यवस्था का माहौल रहता है। यहां पर लोगों का जमावड़ा लगता है। सोसाइटी के बच्चों के लिए यह उचित नहीं है। नोएडा प्राधिकरण को इन पर कार्रवाई करके इन्हें हटवाना चाहिए। इस मौके पर ज्योति श्रीवास्तव, एमएल अग्रवाल, नेहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।