{"_id":"6784023b5fa356793e0f8147","slug":"video-hi-tech-park-to-be-built-in-exhibition-ground-with-five-crores","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नुमाइश मैदान में पांच करोड़ से बनेगा हाईटेक पार्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नुमाइश मैदान में पांच करोड़ से बनेगा हाईटेक पार्क
कस्बा के नुमाइश मैदान में अब आधुनिक पार्क बनेगा। इसे वैश्विक नगरोदय योजना से सजाया संवारा जाएगा। इस पर करीब पांच करोड़ का बजट व्यय होगा। शासन ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी मुहर लगा दी है। साथ ही बजट भी मंजूर कर दिया है। ऐसे में अब जल्द ही ये पार्क विकसित किए जाने की कवायद शुरू होगी।
नगर पंचायत दिबियापुर का नुमाइश मैदान कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के तौर पर जाना पहचाना जाता है, लेकिन अब इसकी पहचान आधुनिक पार्क के रूप में होगी। इसके लिए यहां पर आधुनिक पार्क विकसित किया जाएगा। यहां नुमाइश पांडाल तो बनेगा, साथ ही दर्शक दीर्घाएं भी बनेंगी। चेंज रूम, मीटिंग हाल भी निर्मित किए जाएंगे। रेहड़ी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनेगा। नुमाइश मैदान पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग मिलेगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि नगरोदय योजना में दिबियापुर के नुमाइश मैदान पर हाईटेक पार्क बनाया जाएगा। पार्क में हरियाली बिखेरने को फौव्वारे लगाए जाएंगे। सैलानियों के लिए वाटर बोट, बच्चों के मनोरंजन के लिए अत्याधुनिक झूले भी लगेंगे। पार्क की कनेक्टिविटी के लिए अलग रास्ते होंगे। औरैया रोड व फफूंद रोड की ओर से दो रास्ते होंगे। विकास कुंज की ओर से 31 फीट चौड़ा एक मार्ग नुमाइश मैदान के लिए जाएगा। इस साल के अंत तक इस बहुद्देशीय स्थल का विकास कर देने का लक्ष्य रखा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।